Monday 12 August 2024

छिन्नमस्तिका!

आसमान भी रो रहा था,

धरती पानी- पानी थी।

काली बाड़ी खप्परधारी,

चुप्पी ये बेमानी थी।


भैरव भी सावन के अंधे,

हुगली हो ली काली थी।

आयुष- मंदिर नागपंचमी,

उषा क्रूर जहरीली थी।


शील भंग है हुआ बंग का,

ममता तेरी नंगी है।

या देवी सर्व भूतेषु,

अब राजनीति से रंगी है।


अब न हेर तू मुँह हिंजड़ों का,

उठ अब तू ये ले सौगंध।

धार कृपाण हे छिन्नमस्तिका,

कर दे अरि को अब कबंध।